कोशिश करना मत छोड़ो,
क्योंकि दूसरा व्यक्ति तैयार है
आपकी छोड़े हुए अवसर का लाभ उठाने के लिए।
कौन अकलमंद उसे दूरी अच्छी है
जो हमें बेवकूफ समझते हैं
सोना लॉकर में रख सकते हैं,
पैसे बैंक में रख सकते हैं,
लेकिन दिल की बात कहने के लिए सच्चे दोस्त
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है,
मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है…!
खुद को किसी की अमानत समझकर हर लम्हा
वफादार रहना ही इश्क है…