कहते हैं कि झूठी कसमें खाने से
कौन सा कोई मर जाता है
हां कोई मरता तो नहीं लेकिन
किसी का विश्वास जरूर मर जाता है…!
जो जवाब खामोश रहकर दिया जाता है,
उससे अच्छा कोई जवाब नहीं होता…
कभी कभी हम गलत नहीं होते,
लेकिन हमारे पास वो समय और शब्द ही नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सकें।
संगत का जरा ख्याल रखें क्योंकि
संगत आपकी खराब होगी और बदनाम मां-बाप होंगे।
तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश ना कर ,
चलते वक्त के साथ तू भी चल
वक्त को बदलने की कोशिश ना कर
दिल खोलकर सांस लो अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश ना कर
कुछ बातें भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश ना कर…!