लोगों ने मुझे बताया था कि वक्त बदल जाता हैं
वक्त ने मुझे बताया कि लोग भी बदल जाते हैं
उनकी परवाह मत करो,
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए..
परवाह उसकी करो..
जिसका विश्वास आप पर तब भी रहे…
जब आपका वक्त बदल जाए।
अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो, तो
एक बात हमेशा याद रखो..
कि सितारे कभी अंधेरी के बिना नहीं चमकते।
ठीक हूं यह तो हम किसी से भी कह सकते हैं
लेकिन परेशान हूं यह कहने के लिए…
कोई बहुत खास चाहिए
सब्र कर बंदे,
मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे,
हंसी उड़ाने वाले के चेहरे भी उतर जाएंगे…