जैसे समझे बिना किसी को पसंद करना गलत है
वैसे ही समझे बिना किसी को खो देना भी गलत है
क्योंकि प्यार दिल में होता है शब्दों में नहीं
और नाराजगी शब्दों में होती है दिल में नहीं…!
रात के फूलों को भी मालूम नहीं होता कि सुबह होते
ही मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है
इसलिए जिंदगी जितनी जी सको मस्ती से जियो…!
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखें,
की बटन लगाने वाले के हाथों में हमेशा चाकू होता है।
जिंदगी में अगर खुश रहना है
तो अपना दर्द छुपाना सीख लो,
दिल की बात हर किसी को बताना छोड़ दो।
पैसा तो जीने के लिए होता है
हंसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरूरत पड़ती है