नशा था उनके प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमे भी नही पता चला, कि कब हम उनके हो गए,
कुछ यूं ही चलेगा
तेरा मेरा रिश्ता उप्र भर, मिल जाए तो बातें लम्बी ना मिले तो यादें लम्बी.
तुम को गले लगा लू मैं इतनी सी।
ईजाजत दे दो हमें
तुम्हें दिल की अपने धडकने सुनाने की हसरत हैं मेरी
इतना प्यारे तो मैंने
खुद से भी नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है।
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी