मैं क्या हूं तुम्हारे लिए ये तो तुम्हारा मन जाने।
मेरे लिए तो इस शोर भरी दुनियां में सुकुन हो तुम।
क्या क्या तेरे नाम लिखू
दिल लिखू की जान लिखू?
आंसू चुरा के तेरी प्यारी
अँखों से, अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं !!
लोग कहते है की मोहब्बत
एक बार होती हैं, लेकिन
जब-जब उसे देखू
मुझे मोहब्बत हर बार होती हैं .।
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है,
इश्क कीजिये फिर समझिये
ज़िन्दगी क्या चीज़ है..!!