इस दिल को किसी की। आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..
प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आप को भुला ना सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
किसी ने पूछा प्यार क्या है.
हमने कहा… प्यार तो वो है। जो हद में रह कर…
बेहद हो जाए…..
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता,
हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
और जो दिल में बस जाये एकबार उन्हें उम्रभर
भुलाया नहीं जाता
ना मुश्कुराने को जी चाहता है,
ना आंशु बहाने को जी चाहता है ।
लिखुँ तो क्या लिखुँ तेरी याद मे,
बस तेरे पास आने को जी चाहता है ।