तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ जान दर्द हो तो समझ लेना प्यार अभी बाकी है
कागज है कलम है जाम है तेरा नाम है हमारे पास दिल जलाने के सारे इंतजाम है हमारे पास
तेरी चाहत में रुसवा यू सरे आम हो गए हमने ही खोया दिल और हम गुनहगार हो गए हैं
आपके घर का पता नहीं मालूम मुझको मैंने तो अपने दिल में रहते देखा आपको
वो हिचकियां अजीब सुकून दे जाती हैं जो सिर्फ तुम्हारे नाम लेने पर रुक जाती है