जहां आदर नहीं वहां जाना मत,
जो सुनता नहीं उसे समझाना मत,
जो पचता नहीं उसे खाना मत,
और जो सत्य पर भी रूठे उसे मनाना मत ।।।
रोटी पर घी और नाम के साथ जी लगाने से स्वाद और इज्जत दोनों बढ़ जाते है …
इंसान जन्म के दो वर्ष बाद बोलना सीखता है ..
लेकिन क्या बोलना है ये सीखने में पूरा जीवन लग जाता है …
शब्द अमूल्य है🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
कितनी भी शिद्दत से
तुम निभालो रिश्तें,बदलने वाले तो
एक दिन में ही बदल जाते है ।।🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺
ना हथियार से मिलती है
ना अधिकार से मिलती है,
दिलों में जगह
अपने व्यवहार से मिलती है ।🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
जिंदगी वह हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता, इसलिए आज मैं सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें ।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺