गलत लोग सबकी जिंदगी में आते हैं…
लेकिन यह लोग हमेशा सही सबक दे जाते हैं।
कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते जा रहे हैं
जिस रास्ते पर ना तो साथ छोड़ रहे हैं
ना ही साथ निभा रहे हैं
ना खामोश हैं
और ना ढंग से बोल पा रहे हैं…
मत गुस्सा करना अपनी मां पर यारों…
वह माह की दुआ ही है
जो तुम्हें मुसीबत से बचाती है
रिश्ता कोई भी हो उसका पासवर्ड सिर्फ एक ही है
भरोसा…
कभी-कभी हम बिना कुछ गलती किए भी
बुरे बन जाते हैं
क्योंकि जैसा लोग चाहते हैं वैसा हम नहीं करते…