गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखता हूं… तभी आजकल मैं रिश्ते कम रखता हूं,
साथ चाहिए तो पूरी जिंदगी भर का चाहिए, कुछ पल का साथ दो जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं
पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है, लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते हैं..
जो समझे भी और समझाएं भी दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा और कोई रिश्ता नहीं होता…
रुलाते तो सभी हैं लेकिन अगर कोई तुम्हारे लिए खुद रो पड़े… तो उसे कभी खुद से दूर मत होने देना ।