दुनिया में सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है
जिसमें हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से
जिंदगी दोबारा पहले जैसे हो जाती है।
क्या खूब लिखा है किसी ने …
वो इश्क ही क्या जो किसी के चेहरे से है
मजा तो तब है जब इश्क किसी की बातों से हो..!
दुख साहब पीछे की तरफ देखता है ,
चिंता शायद इधर-उधर देखती है ,
लेकिन विश्वास आगे ही और ही देखती है।
उसका अच्छा वक्त जरूर आता है
जो किसी का बुरा नहीं चाहता हैं।
लफ्ज़ों के दीवाने तो बहुत मिलेंगे
दोस्त तलाश उसकी करना जो खामोशी भी पढ़ ले