किसी से कुछ गलतियों पर ना कीजिए कोई फैसला…
बेशक कमियां होंगी पर खूबियां भी तो होगी…
आप कितने भी अच्छे हो..
चाहे आप कितने भी अच्छा काम कर लो
और एक बात हमेशा याद रखना
आपको जो गलत समझता है
वह मरते दम तक आपको गलत ही समझेगा
क्योंकि नजर का ऑपरेशन किया जा सकता है
पर नजरिये का नहीं…!
एक बात आज तक समझ नहीं आई…
जो लोग दिल के अच्छे होते हैं
उन्हें कि किस्मत क्यों खराब होती है..
गलती हर इंसान से होती है ,
गलती का एहसास भी हर इंसान को होता है,
पर गलती को सुधारते वही इंसान हैं
जिनका दिल साफ हो और जो रिश्ते को खोना नहीं चाहते हैं…!
जब तक तुम कुछ नहीं बनोगी
तब तक ना तुम्हें कोई इज्जत देगा और
ना कोई तुम्हारी सुनेगा