गम यह नहीं कि वक्त ने साथ नहीं दिया
गम ही है जिसको वक्त दिया उसने साथ नहीं दिया..
जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं
और जो रिश्ता हमें रोता हुआ छोड़ दे
उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं!
भले ही जीवन भर अकेले रहना लेकिन
जबरदस्ती किसी से रिश्ता निभाने की जिद मत करना…!
अगर बुरे वक्त में कोई पास आकर
कह दे की चिंता मत करो
मैं तुम्हारे साथ हूं तो ये शब्द ही दवा बन जाते हैं
उस दिन एक पिता की परवरिश सफल हो जाती है
जिस दिन उसका बेटा यह या बेटी यह बोले कि पापा ,
अब आप घर बैठे अब आपका बेटा घर संभालेगा…