परेशानी में किसी को सलाह की नहीं साथ की जरूरत होती है अगर उसका साथ नहीं दे सकते तो बिन मांगी सलाह ही मत दिया करो..!
हार गई सब कुछ मगर
उम्मीद आज भी है….एक दिन सबकुछ ठीक
होगा…!!!!!
भरोसा खुद पर कम ईश्वर पर ज्यादा है…
वो टूटने नहीं देगा….!!!
जिसकी मस्ती ज़िंदा है उसकी हस्ती जिंदा है
वरना यूं समझ लेना कि वो जबरदस्ती जिंदा है
एक ही तो जिंदगी है उससे भी हार रहा हूं
दुनिया से बच रहा हूं या खुद से ही भाग रहा हूं।
गिर गए तो क्या हुआ
गिरता वही है जो चलता है
बस आपको इतना करना है
कि उठकर वापिस चलना है..?