Best 100+ Sad Quotes In Hindi
best collection for:Sad Quotes In Hindi,Sad Thoughts in Hindi,Sad Quotes on life in Hindi,Sad Motivational Quotes in Hindi
मेरे दोस्तों मेरा आपसे एक सवाल है जवाब आपको देना है: अगर बीते हुए कल से कुछ वापस आ सके…
तो आप क्या मांगना चाहोगे…?
आपकी जिंदगी की तकलीफों से जोड़ी sad Quotes in Hindi जो आप का गम काम करेगा और आपके दोस्तों को सुनाएं उनके दिल का अभी बौछ कम कर सकता है ।
और अगर आप चाहे तो हमारी वेबसाइट पर आपको shayari. की भी category. मिल जाएगी और Quotes की भी एक कैटेगरी है आप मैंने होटल में जाकर सेलेक्ट कर ले और अपनी पसंद के पोस्ट पढ़ सकते हैं।
अगर आपको जोक्स पसंद है तो आप हमारी jokes. के वेबसाइट पर भी विजिट जरूर करें
Also read Quotes:motivational quotes,reality life quotes,heart touching life quotes,good morning quotes,heart touching love quotes,sad quotes
Also read shayari: Love shayari,Romantic shayari,Sad shayari
Sad Quotes In Hindi
पता हैज- सच्चे अधूरी प्रेम में लोग मरते क्यों हैं…
क्योंकि यादें जीने नहीं देती..!
तलाश बन गई जिंदगी, किसी को कुछ कहे तो भी बुरे,
और ना कहे तो भी बुरे…!
मेरी जिंदगी में दर्द तो बहोत ह
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं…
और बिना दिखाएं मेरे दर्द को कोई समझ सके…
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं…
जिंदगी जीना है तो तकलीफ तो होगी ही!!
वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता …!!
अब तो खुशियां भी मिलती हैं तो डर सा लगता है
कि पता नहीं इस खुशी की कौन सी कीमत चुकानी पड़ेगी।
दिन कुछ घंटे का नहीं हजार लम्हों का होता है
इसका एहसास तब होता है जब कोई तन्हा होता है।
टूटी चीज हमेशा परेशान करती है,
जैसे- दिल, नींद, भरोसा और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद।
थोड़ी चालाकियां मुझे भी सिखा दे ए जिंदगी
इस दौर में मासूमियत मुझे महंगी पड़ रही है
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की.
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी को
अपना दर्द बांटने की।
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल…
और लोग कहते हैं कि बदल गए हम…!
Sad Thoughts in Hindi
जब तक अपने से ठोकर ना मिले
इंसान होश में नहीं आता..
जिन रिश्तो को आपकी मौजूदगी से परहेज होने लगे,
वहां से मुस्कुरा कर चले जाना ही बेहतर होता है….
हमेशा मैं ही क्यों डरु तुम्हें खोने से ,
कभी तो ऐसा हो की तू भी डरे मेरे ना होने से
इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिससे वह दिल से प्यार करता है…!
इंसान सब कुछ भूल सकता है
सिवाय उन पलों के जब उसे अपनों की जरूरत थी
और वे साथ नहीं थे
चाहने वाले लाखों मिल जाएंगे तुम्हें
मगर परवाह करने वाला हर कोई नहीं होता…!
क्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाए…
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए…
देखा है मैंने यह आलम इस जमाने में..
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में..!
दुख तब होता है जब आपको एहसास हो कि…
आप जिसे महत्व दे रहे थे उसकी नजरों में..
आपका कोई महत्व ही नहीं है…!
गिरते हुए पत्ते सबसे बड़ा उदाहरण है..
कि बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे..!
Sad Quotes on life in Hindi
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी …
चलने का नहीं संभलने का हुनर तो आ ही गया।
जिंदगी तुम्हें दोबारा मौका दे तो…
पुरानी गलतियों को दोहराने की भूल कभी मत करना।
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया
ना शक्ल बदली ना बदला मेरा किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया…!
जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा
दोबारा नहीं मिलता…!
जिन से कोई उम्मीद नहीं होती
अक्सर वही लोग बुरे वक्त में हमारा साथ निभा जाते हैं।
घर बदल जाए समय बदल जाए कोई गम नहीं
लेकिन सबसे ज्यादा दुख तब होता है
जब कोई अपना बदल जाता है…!
कभी-कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं
कि हम चुप हो जाते हैं और सोचते हैं क्या हम इतने बुरे हैं…!
एक इंसान की दो कहानियां होती हैं
एक वो जो सबको सुनाता है
और दूसरी वो जो सबसे छुपाता है…!
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,
उदासियां चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में..
तब जाकर पता चलता है कौन साथ छुड़ाकर भागता है
और कौन हाथ पकड़कर…!
Sad Motivational Quotes in Hindi
जो जाहिर हो जाए वह दर्द कैसा,
जो खामोशी ना समझ पाए वह हमदर्द कैसा…!
जीवन के हर तूफान नुकसान करने ही नहीं आता,
कुछ तूफान रास्ता साफ करने के लिए भी आते हैं।
अगर जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो तो
मतलब लोगों को फोन से नहीं: जिंदगी से ब्लॉक कर दो
माफी से कुछ नहीं होता कुछ बातें दिल को…
लग जाती है जो कभी भुलाई नहीं जाती…!
कमाल होते हैं वह लोग जो अपना सब कुछ…
खो कर भी दूसरों को खुश रखते हैं…!
यह बुरा वक्त भी कमाल का होता है
“जी” कहने वाले भी “तू” बोलने लगते हैं
जिंदगी में कुछ ऐसे दर्द हैं जो जीने नहीं देते…
और कुछ ऐसे फर्ज हैं जो मरने नहीं देते..!
ठीक नहीं हूं कहने के लिए कोई खास चाहिए होता है
वरना कोई पूछे कैसे हो “अच्छा हूं” कहना पड़ता है
सिर्फ धोखा ही शुद्ध मिलता है इस जमाने में ऐसा है
बाकी सब तो मिलावटी है
रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
हंसते रहें इसलिए नहीं किया आपके पास हंसने का कारण है,
इसलिए क्योंकि दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ता…
आप के आंसूओ से।
कमाल है ना… आंखें तालाब नहीं फिर भी भर आती हैं
दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाता है…
और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है…
जब खुद पर ना गुजरी एहसास और
जज्बात मजाकी ही लगती हैं
प्यार का मतलब ये नहीं होता के आपका gf या bf हो
प्यार का मतलब तो ये होता है
कोई ऐसा हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करें..!
जो जा रहा है उसको जाने दो,
आज रुला भी गया तो कल चला जाएगा..!
बस कोई ऐसा इंसान चाहिए जिस पर मैं चिल्ला सकूं
अपने दिल की भड़ास निकाल सकूं
और फिर उसे गले लगा कर जी भर के रो सकू
खामोश रहते-रहते अब थक चुका हूं मैं.!
इंतजार है मुझे जिंदगी की आखिरी पन्ने का,
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है..!
जो नसीब में नहीं वह भी चल कर आएगा…
सब्र रख सब कुछ ठीक हो जाएगा।
हमारी जिंदगी में एक ऐसा दौर आता है
जब हमें अपनी ही पसंद से नफरत हो जाती है
मुझे लोगों को माफ करना आता है लेकिन …
दोबारा दिल में जगह देनी नहीं आती!!!
Painful Quotes in Hindi
मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का ,
क्योंकि मैं जानता हूं की एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी
जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा…!
खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं
अभी तुम्हारा मूड खराब है जीवन बिताने जाने के बाद वक्त खराब होगा।
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से …
कि मैं बारिश में भी रो रोऊ और वह मेरा आंसू पढ़ ले..!
कुछ बातों से अनजान रहना भी अच्छा है,
कभी-कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है…
जिंदगी जब इंतिहान लेती है तो उम्र नहीं देखती…
Read. heart touching love Quotes
रिश्ता चाहे 1 साल का हो या 10 साल का टूटने में
बस एक पल ही लगता है
इंसान सब तरह की मार सहन कर सकता है,
सिवाय किसी अपने द्वारा दिए गए धोखे की मार के…
कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे,
सच कहूं तो सिर्फ कहा ही करते थे।
जिस दिन से खुशी-खुशी मौत का इंतजार करना शुरु कर दोगे,
उसी दिन से जिंदगी जीना शुरु कर दोगे।
life sad quotes in hindi
अपना वो है जो किसी के लिए तुम्हें
नजरअंदाज ना करें।
जिंदगी में जो लोग सबसे खास होते हैं
वो बस कुछ पल के लिए पास होते हैं।
मजाक मत उड़ाना किसी को उदास देखकर दोस्तों….
क्या पता कोई अपने अंदर कितना बड़ा गम लेकर जिंदगी जी रहा हो।
क्या खूब कहा है किसी ने
फुर्सत में करेंगे तुमसे हिसाब है जिंदगी अभी तो उलझे हैं
खुद को सुलझाने में कभी इसका दिल रखा और
कभी उसका दिल रखा इसी कशमकश में भूल गए कि खुद का दिल कहां रखा…
कहते हैं कि वक्त सारे घाव भर देता है,
पर सच तो ये है कि हम दर्द के साथ जीना सीख लेते हैं..
छोड़ देना अच्छा है वो सवाल जिसका जवाब ना मिले,
छोड़ देना अच्छा है वो रिश्ता जहां कदर ना मिले,
छोड़ देना अच्छा है वो हाथ जो बुरे वक्त में साथ छोड़ दे,
छोड़ देना अच्छा है वो दोस्त जो मतलब के लिए साथ चले..!
बुरा वक्त तो निकल जाता है
लेकिन बदले हुए लोग जिंदगी भर याद रहते है।
कभी-कभी जरूरत से ज्यादा सफाई देना
हमारे दुखों का कारण बन जाता है,
बस इतना याद रखो कि आप इंसान हो कोई
साबुनदानी नहीं और रिश्ते आपसे हैं आप रिश्ते से नहीं।
माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही तो
जबरदस्ती के रिश्ते रखने से तो मतलब नहीं।
वक्त ने दिखा दी सब की असलियत
वरना हम तो वो थे जो सबको अपना कहते थे
Sad Life Quotes in Hindi
चल जिंदगी एक नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश है उन्हें आजाद करते हैं।
जब वक्त बुरा हो तो परेशान मत होना दोस्त,
गुजर जाते हैं वो पल भी जिनका गुजरना मुश्किल होता है…!
जिंदगी में एक ही उसूल रखो ,
यारी में गद्दारी नहीं और गद्दारों से यारी कभी नहीं।
Read.reality life quotes
ना शिकायत है किसी से और ना ही किसी से अनबन है
बस अभी जिंदगी में थोड़ा अकेले चलने का मन है…
जब अक्ल आती है तो शादी हो जाती है
मोहब्बत की उम्र आती है तो बच्चे पालने पड़ जाते हैं
आराम का वक्त आता है तो बीमारियां घेर लेती हैं और
जब जिंदगी समझ आने लगती है तो..
दुनिया से जाने का वक्त आ जाता है
मुझे अकेलेपन से डर नहीं लगता
पर झूठे रिश्तो से बहुत लगता है…!
जहां दूसरों को समझना कठिन हो
वहां खुद को समझ लेना बेहतर होता है!
इतनी भी किसी ख्वाहिश के पीछे मत भागना की …
पैरों से सादा दिल लग जाए!
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो
अपनो में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए
अपनो का कभी पता ही नहीं चलता…!
पानी समुद्र में हो या आंखों में ,
गहराई और राज दोनों में होते हैं
Heartbreak Quotes in Hindi
दर्द तो वह देते हैं जिन्हें आप अपना होने का हक देते हैं
वरना गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर ही
माफी मांग लिया करते हैं
दिखावटी अपनापन देर लगती है
पर समझ आ जाता है
कौन कैसा है नजर आ जाता है
दिखावा करते हैं कई लोग अपनेपन का
वक्त आने पर मालूम चल जाता है
कोई भरोसा तोड़ दे तो उसका भी धन्यवाद करो
क्योंकि वह हमें सिखाते हैं कि
भरोसा सोच समझ कर करना चाहिए…!
वक्त निकल जाने के बाद कद्र की जाए तो ,
कद्र नहीं अफसोस कहलाता है।
वह देखता सब कुछ है
बस फैसला देर से करता है
जिंदगी हमें सिखाती है कि अगर शांति चाहिए तो..
दूसरों की शिकायत करने से बेहतर है
खुद को बदल लो क्योंकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
समझदारी की बातें दो ही लोग करते हैं
एक वह जिसकी उम्र ज्यादा हो और एक वो
जिसने बहुत कम उम्र में बुरा वक्त दिखा हो…!
पहले लोग मरते थे और आत्मा भटकती थी…
अब आत्मा ही मर गई है और लोग भटक रहे हैं।
रिश्ते में दरार दूर होने से नहीं आती,
समय ना देने से आती है।।
कितने अजीब हैं लोग बात
पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।
Sad Quotes In Hindi
जिंदगी में हमेशा हंसना सीखो..
रोने से परेशानी खत्म नहीं होने वाला।
बदल जाने में जो मजा है
वो मजा बदल लेने में कहां
जिंदगी मे मेरी गलती बस यही है कि मैंने ..
हर किसी को खुद से ज्यादा जरूरी समझा।
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो
कमबख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं।
यह शिकायत नहीं बल्कि तजुर्बा है की ..
कदर करने वालों की कोई कदर नहीं होती।
कभी ऐसा हुआ है कि रात में अकेले लेट कर
अपनी जिंदगी के बारे में सोच रहे हो और
रोना आ गया हो!
अपना और पराया क्या है?
मुझे तो बस यही पता है जो भावनाओं को समझे वो अपना
और जो भावनाओं से परे हो वो पराया
और जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना
और जो पास होकर भी दूर हो वो पराया
जो लोग अपनी जिंदगी में खुद से ज्यादा
दूसरों की फिक्र करते हैं।
अक्सर उन्हीं की जिंदगी में फिक्र करने वाला कोई नहीं होता।
कितने अजीब रिश्ते हैं यहां,
साथ हो तो ऐसा लगता है जैसे कभी जुदा ही नहीं होंगे…
और टूटने से ऐसा लगता है जैसे कभी जान पहचान ही नहीं थी…!
उदासियों की वजह बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है…!
हम भी करते हैं कि आपको हमारी sad quotes पसंद आई होगी अगर आप चाहे तो और भी कोई ठीक है category.हमारी वेबसाइट पर पहले से मौजूद है आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं
Read more…