Best collection for:sad shayari hindi,sad shayari in hindi,sad shayari, best sad shayari hindi
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
sad shayari hindi
जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।
टूटे दिल को रोने की जगह नहीं मिली,
इसके दर्द की कही कोई दवा नहीं मिली,
सब को मिली थी अपनी सच्ची मोहब्बत तो क्यो
मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफ़ा नही मिली.
जो जाहिर करता पड़े वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा।
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।
मैं तन्हाई पसन्द लोगों में शामिल हूँ आज़कल…
अब भरोसा टूटनें के डर से किसी से बोलता नहीं…!!
Best 32+ bewafa shayari in hindi
बिखरना सीखनें की… ज़रूरत नहीँ पड़ती…
तब जिंदगी तमाशा बन जाए… बिखरना पड़ता है मजबूरन…!!
हालात ऐसे हैं कि पत्थर भी तैरनें लग जाएँ…
मैं वो दरिया बन गया हूँ… जिसे बस ज़रूरत पर याद किया जाता है…!!
बुराई तो है हममें भी एक हज़ार…
उनमें भी शायद कुछ हो…
फर्क़ इतना सा है कि…
हम औरों की बुराई नहीं करते…!!
मेरे लिए सांसें छोड़ने की जो बात करता था,
आज हमारा साथ छोड़ गया,
बड़ा जालिम हैं वो तो,
जाते जाते भी अच्छाई का नाटक कर गया।
ये दुनियां बड़ी दगा बाज है
वफा कहा करेगी,हंसते चेहरे को रुलाती है
हर खामोश को सताती हैं,दुआ करेंगे जिंदगी की इस सफर में किसी
फरेबी से मुलाकात ना हो दोबारा।।
ये उदासी हमे अच्छी नहीं लगती
मुस्कुरा कर हर दर्द सह लेते हैं,कोई याद करे ना करे
हम हर किसी को याद कर लेते हैं,एक बीमारी से निकले नहीं हम भी
दर्द बोहोत सताता है,किसे सुनाऊं इस दर्द की दास्तां
कोई नही जिससे दिल बात कर पाता हैं।।
कल जब वो तुम्हे वही मोकाम देगी
जहां तुमने छोड़ा था हमें,
देखना उस वक्त याद बहुत आएंगे हम तुम्हें
पर तुमसे बहुत दुर हो चुके होंगे।।
बडे सिद्दत से चाहने का वादा किया था उसने,
आज कह दिया बडे आसानी से कि भुल जाउ उसे,
ऐ खुदा कौन बताए उसे के हमने खिलवाड़ नहीं इश्क किया है बड़ी सिद्दत से
किसी हक़ से कहा जाता है लोगों को अपना…
हमें मालूम नहीं था कि हक़ भी बदल जाता है वक़्त के साथ साथ…!!
जिसके वास्ते मैनें दुनियाँ छोड़नें का फ़ैसला किया था…
किसी और के लिये मुझे ही उसनें छोड़ दिया है…!!
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका..!!
खबर मरने की जन आये, तो यह न समझना हम दगाबाज थे,
किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे..!!
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है..!!
कि तुम रुठ गए तो दिक्कत हो जाएगी,
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जायेगी,
कुछ फासले यूँ ही बरक़रार रहने दो,
तुम जो मर्जी कर लो मगर प्यार रहने दो।
Comments are closed.