Best collection for: sad shayari in hindi for life,sad shayari for life
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
जिंदगी से जुड़े sad shayari in hindi for life. के बेहतरीन कलेक्शन जो आपको काफी पसंद आएंगी और हमने इसमें और भी के category के लिंक दिए हुए हैं आप चाहे तो उन्हें भी पढ़ सकते हैं।
sad shayari in hindi for life
जिंदगी में जो हम चाहते हैं, वो आसानी से नहीं मिलता।
लेकिन जिंदगी का सच यह है, कि हम भी वही चाहते हैं,
जो आसान नहीं होता।
जिंदगी से नफरत किसे होती है?
मरने की चाहत किसे होती है?
प्यार भी एक तकलीफ होता है।
वरना आंसुओं से मोहब्बत किसे होती है?
देखा क्या हूँ ज़िन्दगी में कैसे जताऊँ,
आँखों के उस मंज़र को किसको सुनाऊँ
सब किसी दूसरे को जानना चाहते हैं पर,
वो खुद से ही अनजान है उनको कैसे बताऊँ !
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुजर सकी न खत्म हुई।
ज़िक्र जब कोई ज़िन्दगी का करे,
हम तस्वुर में सिर्फ तुम्हे लाते है।
आसानी से कुछ ना मिले तो उदास मत होना,
मिल जाए सब तो फिर कोशिश क्या करोगे..?
सपने सब हकीकत नहीं होते,
अगर होंगे सब हकीकत तो फिर सपने क्या देखोगे….??
Best 32+ bewafa shayari in hindi
हम अकेले थे अब अकेले ही मुस्कुराते हैं
उनके वजूद का क्या फायदा
जो आए तनहा थे वो खामोश लौट जाते हैं
मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ I
हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है।
एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है।
दूर हूँ तुमसे तो कोई ग़म नहीं,
दूर होकर भूलने वालों में हम नहीं,
मिल ना सके तो कोई बात नहीं,
तुम्हारी याद किसी मुलाक़ात से कम नहीं,
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा ,
हर हीरा चमकदार नहीं होता,
हर समंदर गहरा नहीं होता,
दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना,
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता।
Hamen ummid hai ki aapko hamari sad shayari in hindi for life pasand I hogi
Thank you for read..
Comments are closed.