इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर!
सीधे इंसान को कभी धोखा मत देना क्योंकि सीधे इंसान का जवाब ऊपरवाला टेढ़ी तरीके से देता है
किसी इंसान के कुछ बुरे व्यवहार की वजह से उसको हमेशा के लिए बुरा ना समझे, कभी-कभी हालात बुरे होते हैं… इंसान नहीं ।
कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो,
कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा, कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो,
कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा,
तृ चलाचल राही अपने कर्मपथ पे,
जैसा तेरा भाव, वैसा प्रभाव मिलेगा।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।