Top Short funny jokes in Hindi
Pade bahut sari short funny jokes hamari website se aur bhi bahut sari categories uplabdh Hain..
Agar aapko hamare short funny joke in Hindi pasand Na aaye to aap hamen comment kar sakte hain ham ise jaldi hi aur update kar denge
You like shayari two line shayari
short jokes in hindi
आपके जीवन में असफलता तभी शुरू होती है… जब आप सुबह उठकर 5 मिनट और सोने का फैसला करते हैं
अंधे भी दो प्रकार के होते हैं… एक वो जो जन्मसे अंधे होते हैं, और दूसरा वो जो सब कुछ देखते हुए भी पूछते हैं कि क्या कर रहे हो।
तीसरी लहर लाने के लिये मेरे देश की जनता जी तोड़, कमर तोड़, पलँग तोड़, हर तरीके से मेहनत कर रही है।।
इंसान कभी संतुष्ट नहीं होता है, मटर-पनीर में पनीर, आलू-मटर में मटर और आलू-टमाटर में आलू ढूंढता है..
पता नहीं भूत वाली फिल्मों की हवेली में रामु काका को सैलरी कौन देता है, और उन पर कोई भूत अटैक भी नहीं करता
दुनिया की सारी डॉक्टरी एक तरफ और फिल्मों में चाकू की नोक गर्म करके हीरो की गोली निकालने वाली डॉक्टरी हद है यार
जिनकी उमर और कमर 40 के पार हो गई है, उन्हें भोजन की मात्रा। कम करके भजन की मात्रा बढ़ानी चाहिए…
रोटी कपड़ा और मकान के बाद इंसान की चौथी सबसे बड़ी ज़कूरत है। तेज स्पीड वाला असीमित इंटरनेट
कुछ लोग अपनी पत्नी को मैडम क्यों बुलाते है? बंदी से शादी किया है? या स्कूल में एडमिशन लिया है??
गाँव के क्रिकेट में रखेलते समय च्चिंगम चबाने वाले लड़के, खुदको इंटरनेशनल खिलाड़ी से कम नहीं समझते है..
funniest short jokes
2 हाफ प्लेट 1 फुल प्लेट से अधिक होता है यह केवल भारतीय ही जानते हैं।
जो बच्चे क्लास में बिस्कुट बिना आवाज किए मुंह में पिघला कर खा जाते हैं वही बड़े अफसर बनकर लाखों का घोटाला करते हैं।
हमारे ज़माने में तो एजाम देके रिजल्ट आता था.. आजकल बिना एजाम दिए ही, रिजल्ट आने लगो।
चाइना खुद बहुत सारे Medals ले गया और भारत में एक बहुत ही अच्छा App दे गया जिससे यहां का नौजवान ठुमके लगाता रह गया कडवा सच
लड़की ने कहा, मैं थोड़ी अलग हूँ तो मैने उसे चाकलेट की जगह बीडी दे दी
फांसी लगाने जा रहा हूँ पर समझ नही आ रहा टमाटर के पेड लगाऊं या बैंगन पेड़ पे
मिली हो तुम मुझको.. फूटे नसीबं से ठगा है तुमने मुझे. फ़िल्टर वाली तस्वीरों से..
पहले मुझे लगता था कि बस 7 ही कलर होते हैं फिर एक दिन वह मुझे नेल पॉलिश खरीदने ले गई।
वो मैडम बाहर का खाना नहीं खाती और हਸ दूर तक के भंडारे नहीं छोड़े
शरीर एक्सरसाइज़ा मांगता है और. आत्मा चाय और समोसे क्या करूं
best short jokes
कैसे मान लूं मजबूर थी तुम, लहंगा तो तुम्हारी पसंद का ही था..?? दुखी प्रेमी की कलम से
She: कितने अमीर हो? Me: 599 का रिचारजी करवाता हुँ और किसी से बात भी नही करता.
बारिश न होने से केवल आप लोग ही परेशान नहीं हो रहे… हम भी हो रहे हैं, लाइट नहीं काट पा रहे. – बिजली विभाग
शादी के वक्त, लड़का बिजनेस करता है। ये मत देखो क्या बिजनेस करता है, ये देखो सौजन्य से: शिल्पा शेट्टी प्रेम में पड़ा पुरुष प्रेमिका के मोहल्ले के ठेले वालों तक से दोस्ती कर लेता है..
अगर किसी को नींद में चलने की बीमारी है… तो क्या उसे मास्क लगा कर सोना चाहिए..?
राजा महाराजाओ के समय यदि मोबाइल होता तो… सैनिक युद्ध में लड़ने से पहले भाले पर मोबाइल बँधकर सेल्फियाँ लेते ..
मेरे साथ पढ़ने वाली लड़की अभी मुझे फेसबुक पर दिखी पर ताज्जुब है वह मुझसे 10 साल छोटी कैसे हो गई
स्त्री जब आँखे बंद करती है तो सिर्फ 1को देखती है जिससे वो प्यार करती है। और जब पुरूष अपनी आँखे बंद करता है तो क्या होता है…? स्लाइड शो चलता है स्लाइड शो
आंटी जी मुझे ब्लॉक कर देने से आप 5 वर्ष की नहीं हो जाओगी।
वक्त सबका आता है मोबाइल को बेइज्जत कर के स्कूल से निकाला था “Mobiles are not allowed in school” lआज वही मोबाइल स्कूल चला रहा है..