मित्र गरीब है यामीन मायने नहीं रखता… बल्कि वह आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है… यह मायने रखता है
लोग सच्च बोलने पे विश्वास नहीं करते,
और झुरुठ पर विश्वास दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
अहसास भी जरूरी है जीने के लिए;
हर वक्त कोई साथ तो नहीं होता ना..
इस दुनियाक में कुछ भी अनमोल नहीं हैं,
समय सबको मिट्टी बना देता हैं।
कमज़ोर वक्त होता है व्यक्ति नही माना कि..
आज तकलीफ़े बडी है। पर कल्ल क़ामयाबी भी बडी होगी।