जिंदगी में ऐसे कब तक अटके रहेंगे, भर चुके पन्नों में ही उलझे रहोगे, तो खाली पन्नों पर कैसे लिखोगे ।
जरूरी नहीं कि इंसान बदला हो क्या पता जीवन की किसी उलझन में फंसा हो थोड़ा वक्त तो दो उसे
गलती हर इंसान से होती है लेकिन सुधरता सिर्फ वही है जो दिल का साफ होता है और रिश्तो को खोना नहीं चाहता…!
कभी किसी का अपमान मत करो, आप शक्तिशाली हो अच्छी बात है, लेकिन समय आप से भी अधिक शक्तिशाली है… ये कभी मत भूलो ।
गुस्सा और आंधी दोनों एक समान होता है शांत होने के बाद ही पता चलता है कि नुकसान कितना हुआ है