सारी जिंदगी अच्छा करके भी
चंद पलों की गलती हमें बुरा बना देती है।
हम अच्छे थे, अच्छे हैं और अच्छे रहेंगे।
फिक्र तो वो करे जो बोलते कुछ है, करते कुछ है,
दिखते कुछ है और होते कुछ हैं।
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वह है दोस्त…
जिंदगी के सफर में बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई कोई ही देता है
धक्का देने को हर फौज तैयार बैठा है…!
दुनिया में झूठ धीरे से बोलोगे तो सब सुने लेंगे,
मगर सब चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनता..!