कोई नज़र अंदाज़ कर रहा है तो करने दो, देख कर अनदेखा कर रहा है।
तो करने दो,
बस याद रखना वक्त सबका
आता है..
खामोश इंसान को मजबूर मत करो जिस दिन वो
गरजेगा अच्छे अच्छे इंसान की बोलती बंद कर देगा
जीवन में ऐसी सोच रखिए,
जो खोया उसका गम नहीं, पर जो पाया है,
वह किसी से कम नहीं, जो नहीं है वह एक खवाब है, पर जो है वह लाजवाब है…!
कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से कीमती रिश्ते खो देते है
और कुछ लोग रिश्ते बचाते-बचाते। अपनी कदर खो देते है..
जो इंसान आपके साथ अपनी हर बातें शेयर करता है ना, तो समझ लेना
वो इंसान आप पर सबसे ज्यादा
भरोसा करता है.
मन खराब हो तो भी
शब्द खराब ना बोले,
बाद में मन अच्छा हो सकता है मगर शब्द नहीं…..