मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी,
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी,
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी,
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी।
इश्क का इम्तिहान आसान नही,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही,
मुदते बीत जाती है किसी के इंतजार में,
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही।।
इश्क की उम्र नहीं होती…
ना ही दौर होता है…
इश्क तो इश्क है…
जब होता है…
बेहिसाब होता है….!
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँरा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो
तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है ।
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है।