सुना है कि तेरी, एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं
मुझ गरीब को भी, एक निगाह देख लो …
प्यार को तब तक प्यार न करो….
जब -तक प्यार तुमसे प्यार न करे…
और जब प्यार तुमसे प्यार करने लगे..
तो प्यार को इतना प्यार करो कि…,
वो किसी और से प्यार न करे…
तुम जिंदगी में आ तो गए हो,
मगर ख्याल रखना हम जान दे देते हैं,
पर जाने नहीं देते।।
याद आती है तो याद में खो लेते हैं,
आंसू आंख में आए तो रो लेते हैं।
नींद तो नहीं आती आंखों में लेकिन,,
आप सपनों में आएंगे इस लिए सो लेते हैं।।
मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं
मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।