खिलते फूल जैसे लबो पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफर
जहाँ आप रही वहाँ बस खुशी ही खुशी हो
हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जातें हैं।
कितने खुश किस्मत होंगे वो लोग जो
तुम्हे रोज देखते हैं,
शीशे भरी गुलाब से खुशबू लिया करो,
मानते हैं कि दिल आपका अपना है,
पर कभी-कभी गैरों को भी दिया है
मेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय तुम्हारा है,
कहनी तो मेरी है,
हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है…!!
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है।
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्बाब नहीं है
तुम मत पूछो मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे…
इतना ही जानो मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं है।