कभी-कभी इंसान को तकलीफ में भी मुस्कुराना पड़ता है जिससे उसके घर वालों को उसके लिए परेशान ना हो
समय से ज्यादा उन रिश्तो की कदर करो जिन्होंने समय पर आप का साथ दिया हो
जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना और जो कभी समझ ना सके उसे कभी दुख ना बताना …!
रुलाया ना कर हर बात पर ए जिंदगी, जरूरी नहीं कि सबकी किस्मत में चुप कराने वाला हो ।
आपको खुदा ने अकेले चलने के लिए ही बनाया है ,
सहारे तो आप बेवजह ले लेते हो।