लोग कहते हैं पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो,
बुरा वक्त ही नहीं आएगा।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती.
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती…
उपर वाले यकीन रखना मेरे दोस्त….
कभी कभी वह भी मिल जात है..
जिसकी आस नहीं होती….!
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है।