खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चांद सितारों से सजाएं आप को।
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,,
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको।
तेरी मोहब्बत से मुझो इनकार नहीं ,
कौन कहता है जान मुझ तुझसे प्यार नहीं,
तुझसे वादा है साथ निभाने का,
पर मुझ़े अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं….
पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे या ना करे कोई बात नही
पर आपकी याद आती है।
बस इतना ही हमने आपको बताना था
तूने कैसे सोच लिया तेरे बिना
मेरी जिंदगी बीत जाएगी
pagli तेरे name के बिना तो
मेरे Phone का lock भी नहीं खुलता
ना चांद चाहत है, ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश.